Wednesday, September 17, 2025

दंपति ने महिला से की मारपीट, अपराध दर्ज

Must Read

दंपति ने महिला से की मारपीट, अपराध दर्ज

कोरबा। सर्वमंगला चौकी क्षेत्र के एसजीपी कॉलोनी में पुरानी रजिंश को लेकर दंपति ने एक महिला से मारपीट कर दी। घटना में महिला को चोटें आई है। पीडि़ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि एसजीपी कॉलोनी के नीचे बसावट चंद्रनगर में सावित्री पटेल उम्र 40 रहती है। उसने आरोप लगाया है कि 19 मार्च दोपहर लगभग सवा एक बजे ओममति पटेल और उसके पति सीताराम ने मिलकर गाली-गलौज की। ओममति बाल पकडक़र घसीटा और हाथ मुक्का से मारपीट की। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Loading

Latest News

मारपीट में घायल युवक की हुई मौत

मारपीट में घायल युवक की हुई मौत कोरबा। मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई। मामला थाना तक जाने...

More Articles Like This