Monday, January 26, 2026

कुदमुरा व बालको रेंज में हाथियों की मौजूदगी, वन अमला अलर्ट, कदमझरिया में ग्रामीण के मकान को किया ध्वस्त

Must Read

कुदमुरा व बालको रेंज में हाथियों की मौजूदगी, वन अमला अलर्ट, कदमझरिया में ग्रामीण के मकान को किया ध्वस्त

कोरबा। वनमंडल कोरबा में हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है। कुदमुरा व बालको रेंज में 52 की संख्या में हाथी दो अलग-अलग स्थानों पर घूम रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है। वन अमला हाथियों की निगरानी में जुटा हुआ है। कुदमुरा रेंज के लबेद सर्किल में पहाड़ पर बड़ी संख्या में पेड़-पौधे लगे हुए हैं, जहां 39 हाथी विगत तीन दिनों से मंडरा रहे हैं। हाथी देर रात यहां के जंगल में विचरण करते रहते हैं। धरमजयगढ़ वनमंडल से पहुंचे हाथियों ने अभी तक कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन उनके उत्पात की संभावना बनी हुई है। जिसे देखते हुए वन विभाग हाथियों की ट्रेकिंग में लगा हुआ है। चूंकि हाथी जिस स्थान पर घूम रहे हैं वह पसरखेत, कुदमुरा, लेमरू रेंज की सीमा से सटा हुआ है। संबंधित क्षेत्र के अमले को भी सतर्क रहने को कहा जा रहा है। लबेद व आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है। उधर बालको रेंज में भी 13 हाथी पहुंच गए हैं। हाथियों का यह दल अब तक लेमरू के कोरई सर्किल स्थित कदमझरिया जंगल में सक्रिय था, लेकिन वह अब बालको की सीमा में प्रवेश कर वहां के जंगलों में विचरण कर रहा है। हाथियों के इस दल ने यहां पहुंचने से पहले कदमझरिया गांव में घुसकर एक ग्रामीण के मकान को ध्वस्त कर दिया। घटना में मकान मालिक व उसका परिवार बाल-बाल बच गए। एक कोने में छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी, हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम, एचटीपीएस में मुख्य अभियंता ने दिलाई मतदान करने की शपथ

कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम में मतदाता दिवस (25 जनवरी) के अवसर पर शनिवार को मतदाता जागरुकता...

More Articles Like This