खदान प्रभावित गांव मलगांव में ननकी का डेरा, ग्रामीणों ने सुनाई समस्या
कोरबा। पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर अपने वादे के मुताबिक मलगांव के भूविस्थापितो की समस्या सुनने सोमवार को उनके बीच पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व एसईसीएल के मुआवजा वितरण में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराएंगे।कंवर ने ग्राम मलगांव पहुंच कर कहा कि एसईसीएल दीपका के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा मुआवजा वितरण में बड़ा खेल किया गया है। मलगांव क्षेत्र के लोग जो वर्षों से वहां निवासरत हैं, उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया है। जिनका मुआवजा बना है, निर्धारित मापदंड के अनुरूप नहीं बना है, बहुत कम मुआवजा बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री आवास हेतु 1 लाख 35 हजार रुपए दे रहे हैं लेकिन जिनका आवास टूटा है,उन्हें 70 हजार रुपये मुआवजा बनाया गया है।मलगांव के लोगों को जिला प्रशासन व एसईसीएल दीपका प्रबंधन के अधिकारी बलपूर्वक तानाशाही रवैया अपना कर डरा कर- धमका कर जमीन खाली करवाने का कार्य किया जा रहा है। नियम विरुद्ध की जा रही तानाशाहीपूर्ण कार्यवाही बंद करें।गौरतलब है कि हाल ही में ग्राम मलगांव के लोगों ने ननकीराम कंवर से उनके निवास में जाकर मुलाकात करते हुए अपनी समस्याओं को रखा था। श्री कंवर ने उन्हें आश्वस्त किया था कि वे गांव पहुंचकर उनकी समस्याओं को जानेंगे और समाधान के लिए अपने स्तर पर पूरा प्रयास करेंगे।
![]()

