Tuesday, October 14, 2025

कोयला मंत्री रेड्डी ने सस्टेनेबल माइनिंग पर दिया जोर, गेवरा खदान का लिया जायजा, कामगारों से किया संवाद

Must Read

कोयला मंत्री रेड्डी ने सस्टेनेबल माइनिंग पर दिया जोर, गेवरा खदान का लिया जायजा, कामगारों से किया संवाद

कोरबा। गुरुवार की सुबह कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी एसईसीएल गेवरा पहुंचे। यहां पर सीआईएसएफ ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद श्री रेड्डी गेवरा खदान के अवलोकन के लिए रवाना हो गए।इसके पहले हेलीपेड पर एसईसीएल सीएमडी हरीश दुहन एवं अन्य अधिकारियों ने कोयला मंत्री की अगवानी की।प्रोटोकाल के अनुसार कोयला मंत्री ने गेवरा माइंस का अवलोकन किया। जिसके बाद एसईसीएल के कामकाज की समीक्षा बैठक ली।
केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने एसईसीएल के गेवरा क्षेत्र के व्यू प्वाइंट से खदान का जायजा लिया।अधिकारियों द्वारा गेवरा परियोजना की प्रमुख उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी गई।कोयला मंत्री ने कामगारों से संवाद किया। वे शॉवेल ऑपरेटर, डम्पर ऑपरेटर से खदान में मिले व उनके साथ केबिन में बैठकर मशीन का संचालन देखा।श्री रेड्डी ने सस्टेनेबल माइनिंग पर जोर देते हुए सर्फेस माइनर का ऑपरेशन देखा। उन्होंने कोयला उत्पादन और परिचालन उत्कृष्टता में उत्कृष्ट योगदान के लिए समर्पित एसईसीएल कर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया।

बॉक्स
काला झंडा दिखाने से पहले पुलिस ने रोका

मंत्री और अधिकारियों को काला झंडा दिखाने से पहले पुलिस ने रोक लिया। छत्तीसगढ़ किसान सभा और भूविस्थापित रोजगार एकता संघ के नेतृत्व में कोयला मंत्री के गेवरा आगमन पर एसईसीएल के सीएमडी,बोर्ड मेंबरों के दौरे का जबरदस्त विरोध करने की तैयारी कर रहे सभी प्रदर्शनकारियों को सीनियर रिक्रेशन क्लब में रखा गया। पुलिस प्रशासन ने मांगों को रखने और ज्ञापन सौंपने के लिए समय प्रदान करने का आश्वासन दिया। किसान सभा के नेता प्रशांत झा, भू विस्थापित संघ के नेता रेशम यादव,दामोदर श्याम,जय कौशिक,सुमेन्द्र सिंह,रघु यादव समेत बड़ी संख्या में भू विस्थापितों को पुलिस ने रोका।

Loading

Latest News

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी,

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी, कोरबा जिले में चोरों...

More Articles Like This