Wednesday, January 21, 2026

रोजगार, पुनर्वास और मुआवजा की मांग को लेकर होगा आंदोलन,16 अप्रैल को खदानबंदी की तैयारी को लेकर कुसमुंडा क्षेत्र में हुई बैठक

Must Read

रोजगार, पुनर्वास और मुआवजा की मांग को लेकर होगा आंदोलन,16 अप्रैल को खदानबंदी की तैयारी को लेकर कुसमुंडा क्षेत्र में हुई बैठक

कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाली, पडनिया ,जतराज, सोनपुरी और रिसदी के ग्रामीणों ने अपनी मांगों और बुनियादी सुविधाओं सहित 1 अप्रैल को एसईसीएल मुख्यालय में प्रदर्शन के साथ सौंपे गए 12 सूत्रीय मांगों का समर्थन करते हुए 16 अप्रैल को हड़ताल की चेतावनी दी है। एसईसीएल स्तर पर होने वाले हड़ताल को सफल बनाने के लिए पाली पडनिया में बैठक आयोजित हुई। बैठक में ऊर्जाधानी संघठन के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने 16 अप्रैल के आंदोलन के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि एसईसीएल के सभी क्षेत्रों में एक साथ आंदोलन शुरू करने से नीतिगत मामले में भूविस्थापितों के हक में निर्णय आएगा। सरपंच ग्राम पाली रमशीला कंवर ने किसानों के हित आंदोलन को सफल बनाने का आव्हान किया उपसरपंच बलराम यादव ने कहा कि एसईसीएल की जोर जबरदस्ती कर खनन विस्तार को बर्दाश्त नही किया जाएगा। दिलहरन सारथी ने कहा छोटे खातेदार को रोजगार का मामला हाईकोर्ट में लंबित है और उसके निर्णय आने का इंतजार नही कर रही है प्रशासन और प्रबन्धन इसका जवाब आंदोलन के माध्यम से दिया जाएगा। अशोक पटेल ने कहा भूविस्थापित एकता के साथ लड़ाई को तैयार है और लडक़र अपना अधिकार लेंगे । बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी प्रभावित ग्रामों में 16 अप्रैल की हड़ताल में शामिल कराने के लिए प्रचार प्रसार करेंगे और हजारों की संख्या पहुंचकर खदान के उत्खनन कार्य को बंद कराएंगे।

Loading

Latest News

क्षतिग्रस्त देवरी पुल के नीचे पुराने पुल पर जोखिम भरा आवागमन जारी दर्ज़नो पंचायत के लोग परेशान

कोरबा/विकासखंड कटघोरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी में स्थित मुख्य पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण उसके नीचे...

More Articles Like This