पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, चालक जिंदा जला, पसान मार्ग में हुआ हादसा, मामले की जांच में जुटी पुलिस
कोरबा। पसान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लैंगा-कारीमाटी मार्ग पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मध्य रात्रि करीब दो से तीन बजे के बीच एक कार में आग लग गई। कार में कौन और कितने लोग सवार थे, इसका पता नहीं चल सका है वहीं कार पूरी तरह जल जाने के कारण उसका नंबर भी मिट चुका है। चालक के जिंदा जलने की खबर है। कोरबा जिले में एक कार चालक जिंदा जल गया। पेंड्रा कटघोरा मुख्य मार्ग पर कारीमाटी मोड़ के पास हादसा हुआ। जहां बुधवार सुबह तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई और शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई जिसमें बैठा ड्राइवर बाहर नहीं निकल सका और बुरी तरह झुलस गया।मामला पसान थाना क्षेत्र का है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक कार पूरी तरह जल जाने से वाहन की नंबर प्लेट भी नष्ट हो गया। चालक की पहचान के लिए पुलिस कई स्तर पर प्रयास कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। कार कोरबा से पेंड्रा रोड की तरफ जा रही थी। हादसे में चालक की मौत हो गई है।पुलिस ने आसपास के गांवों में मुनादी करवाई है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी सूचना प्रसारित की जा रही है ताकि मृतक की पहचान हो सके। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है।