Tuesday, May 20, 2025

करमंदी में जारी 75 प्रतिशत वन अधिकार पट्टा फर्जी, पट्टा निरस्त करने और दोषी पर कार्रवाई की जनदर्शन में मांग

Must Read

करमंदी में जारी 75 प्रतिशत वन अधिकार पट्टा फर्जी, पट्टा निरस्त करने और दोषी पर कार्रवाई की जनदर्शन में मांग

कोरबा। जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत ग्राम करमंदी में जारी 75 प्रतिशत वन अधिकार पट्टा फर्जी होने का गंभीर आरोप लगा है।सरपंच सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर पट्टा निरस्त करने और दोषी पर कार्रवाई की मांग की है।शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम करमंदी में जारी वन अधिकार पट्टा तत्कालीन पटवारी व सरपंच पति (रमेश कुमार पिता बंशी लाल) एवं जमीन दलालों के द्वारा प‌ट्टाधारियों से 80,000 से 100000 रकम लेकर ग्राम पंचायत करमंदी के व्यक्तियों के साथ-साथ अन्य ग्राम कुरूडीह, भैसमा के व्यक्तियों को पट्टा जारी किया गया है। उक्त पट्टे एवं ऋण पुस्तिका में जारी अधिकारियों का हस्ताक्षर प्रथम दृष्टया फर्जी एवं बनावटी लग रहा है। उक्त फर्जीवाड़ा में पूरा रैकेट संलिप्त है। उन्होंने कहा कि जिसकी जाँच होने पर खुलासा होगा। कलेक्टर, वनमण्डलाधिकारी कोरबा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोष का फर्जी सील एवं हस्ताक्षर कराकर प‌ट्टाधारियों से मोटी रकम वसूल किया गया है। छत्तराम कर्ष पिता दीनदयाल (कुरूडीह), रामनाथ कौशिक पिता अयोध्या प्रसाद (भैसमा), बसंती बाई कंवर पति लखन सिंह (करमंदी), रमेश कुमार पिता स्व. बंशी लाल (करमंदी) और जनक राम पिता घासीराम करमंदी
पट्टाधारी है। पट्टाधारियों का वास्तविकता में कब्जा भी नहीं है। शेष प‌ट्टाधारियों की सूची ग्राम सभा की बैठक कार्यवाही रजिस्टर के साथ संलग्न है। ग्रामीणों ने मांग की है कि उक्त संबंध में गंभीरता से जाँच कराते हुए दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर फर्जी जारी पट्टा को निरस्त किया जाए।

Loading

Latest News

कलिंगा कंपनी से मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

कलिंगा कंपनी से मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजे गए  जेल कोरबा। एसईसीएल...

More Articles Like This