Tuesday, August 26, 2025

सडक़ पर उतरे मुआवजा से असंतुष्ट किसान, दो घंटे रोका आवागमन, मुनगाडीह में किसानों ने किया चक्काजाम, लगा रहा जाम

Must Read

सडक़ पर उतरे मुआवजा से असंतुष्ट किसान, दो घंटे रोका आवागमन, मुनगाडीह में किसानों ने किया चक्काजाम, लगा रहा जाम

कोरबा। जिले के मुनगाडीह में किसानों ने मंगलवार सुबह मुआवजे की मांग को लेकर सडक़ जाम कर दिया। किसान सडक़ पर ही बैठकर नारेबाजी करते रहे। आंदोलन की सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। दो घंटे की समझाइश के बाद आंदोलन समाप्त हुआ। मुनगाडीह के 18 से 20 किसान शासन द्वारा दी जा रही जमीन के मुआवजे से असंतुष्ट हैं। किसानों का कहना है कि शासन उनकी जमीन को सिंचित बता रहा है, जबकि वह असिंचित है। वे असिंचित जमीन के हिसाब से मुआवजा चाहते हैं। सुबह 10 बजे किसान बिलासपुर-कटघोरा मार्ग पर पर एकत्रित हुए। उन्होंने सडक़ पर चटाई बिछाई और धरने पर बैठ गए। जाम की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया। तहसीलदार समेत जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। किसान लिखित आश्वासन के 2 घंटे बाद जाम हटाया गया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने उच्च अधिकारियों से दिशा-निर्देश लेकर मुआवजे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। दो घंटे की मशक्कत के बाद जाम खत्म हुआ। जाम के दौरान सडक़ के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। चार पहिया वाहन, भारी वाहन और यात्री बसें प्रभावित रहीं।इससे पहले भी किसान चक्का जाम और प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि मांग पूरी नहीं होने पर आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Loading

Latest News

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई, बोतली में शराबबंदी की मुहिम में अवैध शराब विक्रेता बन रहे रोड़ा , ग्राम...

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई, बोतली में शराबबंदी की मुहिम में अवैध शराब विक्रेता...

More Articles Like This