Wednesday, October 15, 2025

नेता प्रतिपक्ष ने नगर निगम पर लगाया पक्षपात का आरोप, शिला पट्टिका से पार्षद का नाम गायब

Must Read

नेता प्रतिपक्ष ने नगर निगम पर लगाया पक्षपात का आरोप, शिला पट्टिका से पार्षद का नाम गायब

कोरबा । नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय, प्रभारी मंत्री अरूण साव एवं निगम आयुक्त को पत्र लिखकर निगम पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि तत्कालिन वार्ड क्र.40 नेहरू नगर में 14वे वित्त आयोग के मद से 47 लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण का भूमिपूजन मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य अतिथी, प्रभारी मंत्री अरूण साव की अध्यक्षता एवं कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, सांसद ज्योत्सना महंत, विधायक प्रेमचंद पटेल, फुलसिंह राठिया, तुलेश्वर मरकाम, तत्कालिन महापौर राजकिशोर प्रसाद, तत्कालिन जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, तत्कालिन सभापति श्याम सुंदर सोनी, तत्कालिन नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल एवं तत्कालिन वार्ड पार्षद कृपाराम साहू के विशिष्ट आतिथ्य में भूमिपूजन 12.12.2024, को संपन्न हुआ था, लेकिन उक्त कार्य के शिला पट्टिका पर वार्ड पार्षद कृपाराम साहू का नाम नहीं लिखा गया है जो कि वार्ड पार्षद का अपमान एवं भाजपा सरकार की मनमानी को दर्शाता है । जबकि निगम में उस समय कांग्रेस के महापौर थे। इसके बावजूद जानबूझकर वार्ड पार्षद का नाम शिला पट्टिका में नहीं जोड़ा गया। जबकि 23.10.2024 को वार्ड क्र. 32 एवं वार्ड क्र. 34 में 14 वें वित्त योजना के मद से सडक़, बत्ती प्रदाय कार्य का लोकार्पण इन्हीं अतिथियों के करकमलों से हुआ था। जिसमें वार्ड 32 एवं वार्ड 34 के वार्ड पार्षद का नाम विशिष्ट अतिथि के रूप में शिलापट्टिका में अंकित किया गया है। फिर उनकी वार्ड के काम में वार्ड पार्षद का नाम क्यों अंकित नहीं किया गया है। इसे निगम की चूक या लापरवाही मानकर शिलापट्टिका में वार्ड पार्षद का नाम जोड़ा जाए, इसके बाद ही कार्यस्थल पर शिलापट्टिका स्थापित किया जाए ।

Loading

Latest News

सड़कों की दुर्दशा पर 16 को धरना प्रदर्शन, 24 से गड्ढा नामकरण अभियान

सड़कों की दुर्दशा पर 16 को धरना प्रदर्शन, 24 से गड्ढा नामकरण अभियान कोरबा। शहर‌ के प्रवेश मार्गो गौमाता चौक,...

More Articles Like This