Saturday, July 5, 2025

बैगा ने परिवार को धमकाया, अपराध दर्ज

Must Read

बैगा ने परिवार को धमकाया, अपराध दर्ज

कोरबा। विकासखंड करतला के एक गांव में जादू-टोना का मामला सामने आया है। पुलिस ने गांव में रहने वाले बैगा पर टोनही प्रताडऩा के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि विकासखंड करतला अंतर्गत एक गांव में 21 साल की युवती रहती है। 6 माह पहले युवती के माता-पिता की तबीयत खराब हो गई। डॉक्टर से इलाज कराने के बजाय युवती माता-पिता को लेकर गांव में रहने वाले बैगा बनवारी लाल पटेल के पास पहुंची। बनवारी लाल पटेल ने युवती के माता-पिता का झाडफ़ूंक किया। युवती का कहना है कि बैगा के झाडफ़ूंक से उसके माता-पिता के सेहत में सुधार आया। कुछ दिन बाद युवती के सीने में भी दर्द उठा तब युवती फिर बैगा के पास पहुंची। बैगा ने झाडफ़ूंक किया। इसी दौरान बैगा का दिल युवती पर आ गया। युवती के समक्ष बैगा ने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन युवती और उसके परिवार ने नहीं माना। तब बैगा ने कहा कि वह जादू-टोना जानता है अगर युवती ने शादी करने से मना किया तो वह युवती के साथ-साथ युवती के माता-पिता को भी जादू-टोना कर मार देगा।लेकिन बैगा की बातों को युवती और उसका परिवार मानने के लिए तैयार नहीं हुआ। बैगा ने परिवार को डराने-धमकाने का कार्य जारी रखा। शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे युवती और उसके परिवार के सदस्य घर पर मौजूद थे, तभी बैगा बनवारीलाल पटेल पहुंचा। उसने जादू-टोना के नाम पर युवती और उसके माता-पिता को फिर धमकाया। कहा कि तीनों ने उसकी बात नहीं मानी तो खत्म कर देगा। युवती ने इस घटना की जानकारी अपने मामा को दी। मामा ने बैगा के कृत्य को गंभीरता से लिया और उन्होंने बैगा के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए परिवार से कहा। परिवार के सदस्य बैगा के खिलाफ आवेदन लेकर उरगा थाना पहुंचे। पुलिस ने बैगा पर केस दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच कर रही है।

Loading

Latest News

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में, 5 घायलों में से दो...

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में,...

More Articles Like This