Friday, July 4, 2025

हितग्राहियों को राहत, जुलाई में भी मिलेगा खाद्यान्न

Must Read

हितग्राहियों को राहत, जुलाई में भी मिलेगा खाद्यान्न

कोरबा। राशन कार्डधारियों को तीन माह का चावल एकमुश्त देने की योजना की तिथि बढ़ाई गई है। अब सभी पीडीएस संचालकों को जुलाई के पहले सप्ताह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि 20 जुलाई तक बढऩे का प्रस्ताव भी भेजा चुका है, लेकिन कोई विधिवत आदेश अब तक नहीं आया है। इधर राशन दुकानों को नई पीओएस मशीनें दे दी गई हैं( तीन माह के चावल के लिए 6 बार ओटीपी की जरूरत होने से ग्राहकों को परेशानी हो रही है। फिलहाल इसका कोई हल नहीं निकला है। जिले में तीन माह का राशन एक साथ राशन कार्ड धारियों को देने की अवधि 30 जून तक था, लेकिन अब यह तिथि बढ़ा दी गई है, इसमें पेंच है, कब तक तिथि बढ़ाई गई है, इसका कोई प्रशसानिक आदेश नहीं आया है। 20 जुलाई तक बढ़ाने के संबंध में केंद्र सरकार के अधिकारी को पत्र भेजा था। यह अवधि बढ़ाने पर सहमति बन रही है। चावल बांटने के मामले में दरअसल परेशानी इस बात को लेकर आई थी कि सभी राशन दुकानों को नई ई पीओएस मशीन दी गई है। लेकिन इन मशीनों से भी समस्याएं सामने आ रही है। इसकी वजह से ग्राहकों को राशन लेने में काफी समय लग रहा है। कई जगहों पर तो लोग सुबह से राशन लेने की लाइन लगाते हैं और शाम तक इंतजार करते रहते हैं। हालत ये है कि तीन माह का राशन लेने के लिए 6 बार अंगूठा लगाना पड़ रहा है।

Loading

Latest News

152 काल्पनिक मकानों के कल्पनाकार आखिर कब होंगे बेनकाब, सूची में कई सफेदपोश और राजनीतिक दल, पहुंच वालों के शामिल होने की चर्चा, सवालों...

152 काल्पनिक मकानों के कल्पनाकार आखिर कब होंगे बेनकाब, सूची में कई सफेदपोश और राजनीतिक दल, पहुंच वालों के...

More Articles Like This