करंट लगने से 11 साल की बच्ची की मौत, बल्ब का स्विच ऑफ करते समय हुई घटना
कोरबा। शहर में करंट लगने से एक 11 साल के बच्ची की मौत हो गयी। बच्ची घर पर ही बल्ब का स्विच ऑफ कर रही थी। बरसात के मौसम में दीवार गीला होने के कारण स्विच में करंट के प्रवाह से बच्ची को झटका लगा। जिसके बाद परिजन बच्ची को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
बच्ची के मौत का मामला सर्वमंगला नगर का है। कुसमुंडा थाना अंतर्गत सर्वमंगका नगर चौकी के बरेठ मोहल्ला में गोपाल निषाद रहते हैं। जिनके घर में कंस्ट्रक्शन का छोटा सा काम चल रहा है। इसी दौरान उनकी बड़ी बेटी भूमि सुबह बल्ब का स्विच ऑफ करने गई थी। बल्ब का स्विच ऑफ करते समय स्विच में ही करंट आ गया। वह स्विच से ही कुछ देर के लिए चिपकी रही। करंट का यह झटका इतना जोरदार था की बच्ची तत्काल मरणासन्न स्थिति में पहुंच चुकी थी। अस्पताल पहुंचते पहुंचते उसकी जान जा चुकी थी।बच्ची की मौत की घटना से मोहल्ले में मातम पसर गया है। बरसात के मौसम में जब दीवारों में नमी हो, तब कई बार इस तरह की स्थिति निर्मित होती है। मौजूदा मामले में भी ऐसा ही हुआ। बच्ची के पिता गोपाल निषाद ने बताया कि मृतका परिवार की बड़ी बेटी थी। स्विच ऑफ करते समय उसे करंट का झटका लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए थे, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।