श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर अर्पित की गई पुष्पांजलि, अखंड भारत के संकल्प के साथ गोपाल मोदी ने दी श्रद्धांजलि
कोरबा। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर रविवार को ताप विद्युत गृह परिसर स्थित प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी कोरबा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। उपस्थित जनसमूह ने अखंड भारत के निर्माण का संकल्प लिया और उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की शपथ ली। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।