Tuesday, July 8, 2025

10 घंटे तक बाढ़ में फंसी 17 जिंदगी, रेस्क्यू टीम ने बचाई जान, संयुक्त टीम ने किया रेस्क्यू, परिवार सुरक्षित

Must Read

10 घंटे तक बाढ़ में फंसी 17 जिंदगी, रेस्क्यू टीम ने बचाई जान, संयुक्त टीम ने किया रेस्क्यू, परिवार सुरक्षित

कोरबा। पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी से लगे लबदापारा में एक परिवार पानी के बीच फंस गया है। लबदापारा में नदी के निकट किनारे में कुछ लोगों ने बाड़ी लगाई हुई है। लगातार बारिश की वजह से बाड़ी के निकट बना मकान डूब गया। मकान के जलमग्न होने से प्रभावित परिवारों ने किसी तरह मकान के ऊपर चढक़र अपने आप को सुरक्षित किया। सूचना किसी माध्यम से पुलिस तक पहुंचाई गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ। साथ ही गोताखोरों, नगर सैनिक की टीम, बिलासपुर डीडीआरएफ की टीम को भी तलब कर लिया गया है। शाम करीब 6-7 बजे इस घटनाक्रम की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई और इसके तत्काल बाद राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस के साथ-साथ रेस्क्यू टीम तत्पर हुई। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में राजस्व विभाग पाली, थाना पाली , जिला आपदा प्रबंधन नगर सेना एवं राज्य आपदा टीम बिलासपुर की टीम ने रविवार शाम से संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाकर सोमवार की तडक़े 3 बजे सभी 17 जिंदगी को महफूज कर लिया। बाढ़ में मौत का 10 घण्टे तक सामना कर देवदूत बनी संयुक्त टीम की पहल से सुरक्षित लौटने वाले बच्चों से लेकर बड़ों के चेहरे पर जिंदगी के क्या मायने हैं साफ झलक रहा था। सभी ने शासन की संयुक्त टीम का आभार जताया। पूरे प्रकरण में भारी बारिश एवं बाढ़ की चेतावनी की अनदेखी भारी पड़ी है। जिला प्रशासन ने मीडिया, मुनादी समेत अन्य माध्यमों से पूर्व दिवस ही अलर्ट जारी कर नदी ,नालों से लगे तटीय इलाकों को रहवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी थी। प्रशासन की चेतावनी को नजरअंदाज कर भारी बारिश के बीच खेती किसानी के कार्य को जीवन से भी बढक़र सर्वोच्च प्राथमिकता देने का ही यह परिणाम था।घटना का सुखद पहलू यह था कि सभी 17 जिंदगी को महफूज कर लिया था,अन्यथा यह जिले की एक भयावह हादसे में परिवर्तित हो सकता था।ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए ग्रामीणों को भी जागरूकता का परिचय देना होगा।

Loading

Latest News

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी ने दी आंदोलन की चेतावनी

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी...

More Articles Like This