Thursday, July 17, 2025

खदान के व्यू पॉइंट पर भूस्खलन से पांच कर्मी घायल, एसईसीएल ने रेस्क्यू एजेंसियों के साथ मॉकड्रिल कर जांची तैयारी

Must Read

खदान के व्यू पॉइंट पर भूस्खलन से पांच कर्मी घायल, एसईसीएल ने रेस्क्यू एजेंसियों के साथ मॉकड्रिल कर जांची तैयारी

कोरबा। गुरुवार की शाम 4 बजे एसईसीएल गेवरा खदान के व्यू पॉइंट पर सीआईएसएफ द्वारा एसईसीएल और विभिन्न रेस्क्यू एजेंसियों के साथ मेगा मॉक ड्रिल का संयुक्त अभ्यास किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा प्रबंधन क्षमता को परखना और विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करना रहा। गेवरा खदान के व्यू पॉइंट पर भूस्खलन की घटना में पांच वर्कर्स के घायल होने की स्थिति में तत्काल राहत और बचाव कार्य के इस परिकल्पित आपदा स्थिति में सीआईएसएफ समेत सभी रेस्क्यू एजेंसियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया और राहत कार्यों का प्रभावी प्रदर्शन किया। संयुक्त अभ्यास में सीआईएसएफ के अतिरिक्त एसईसीएल प्रबंधन की रेस्क्यू टीम एवं फायर विंग,एसडीआरएफ, आपदा मित्र, जिला फायर विंग, दीपका थाना बल, एनसीसी कैडेट्स, सीआईएसएफ एनटीपीसी फायर विंग एवं एनसीएच हॉस्पिटल की टीमों ने भाग लिया। सभी एजेंसियों ने तालमेल के साथ कार्य करते हुए मौके पर घायलों को सुरक्षित निकालने, प्राथमिक उपचार देने और परिवहन की प्रक्रिया को व्यवहारिक रूप से अंजाम दिया। इस अवसर पर सीआईएसएफ के वरिष्ठ कमांडेंट नागेंद्र कुमार झा, महाप्रबंधक गेवरा अरुण कुमार त्यागी, महाप्रबंधक रेस्क्यू एसईसीएल मनोज विश्नोई, महाप्रबंधक परियोजना आर.बी. सिंधूर एवं सीआईएसएफ और एसईसीएल प्रबंधन के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।महाप्रबंधक गेवरा अरुण कुमार त्यागी ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागी एजेंसियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अभ्यास से आपातकालीन स्थिति में तेजी से प्रतिक्रिया देने की क्षमता विकसित होती है और एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होता है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को मॉक ड्रिल से होने वाले लाभों की जानकारी भी विस्तार से दी।

Loading

Latest News

कोरबी-चिरमिरी स्टेट हाईवे पर बना गड्ढा, हादसे का खतरा

कोरबी-चिरमिरी स्टेट हाईवे पर बना गड्ढा, हादसे का खतरा कोरबा। जिले के दूरस्थ वनांचल एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत चोटिया,...

More Articles Like This