Thursday, July 17, 2025

उरगा कोरबा मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे, आवागमन में भारी परेशानी, 5 दिवस के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर जनपद सदस्य चन्द्रकांता ने दी आंदोलन की चेतावनी

Must Read

उरगा कोरबा मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे, आवागमन में भारी परेशानी, 5 दिवस के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर जनपद सदस्य चन्द्रकांता ने दी आंदोलन की चेतावनी

कोरबा। ग्राम उरगा एवं उरगा कोरबा मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। गढ्‌ढों के कारण हादसे का खतरा बना हुआ है। खासकर वर्षा ऋतु मार्ग से आवागमन मुश्किलों भरा साबित हो रहा है। इस संबंध में जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत क्षेत्र 22 की सदस्य चन्द्रकांता कृष्णा राजपूत ने लोक यांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने सड़क मरम्मत की मांग की है। श्रीमती राजपूत ने पत्र में लिखा है कि कोरबा उरगा मुख्य मार्ग में उरगा चौक एवं आस-पास भारी वाहन के परिवहन से सड़क पर बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हैं। जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह उरगा बलौदा मार्ग में भी बड़े गड्ढे हैं। जिसका कारण भारी संख्या में भारी वाहनों द्वारा कोल परिवहन का कार्य होना है। कोयला अडानी पावर कंपनी को जाता है। मार्ग पर निर्मित गड्‌ढ़ों से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उरगा कोरबा मुख्य मार्ग जिला मुख्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय न्यायालय से जोड़ता है। प्रतिदिन अपनी समस्याओं को लेकर ग्रामीण यहां आते हैं। बरसात के दिनों में स्थिति और भी बद से बदतर हो जायेगी। इन गड्ढों से ग्रामीणों के जानमाल का खतरा बना हुआ है। गढ्ढे अप्रिय घटना को आमंत्रित कर रहे हैं।
उक्त गढ्ढों का सुधार कार्य 5 दिवस के भीतर ना होने पर या उचित कार्यवाही किए जाने पर पर जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों द्वारा उरगा चौक पर जन आंदोलन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी लोक यांत्रिकी विभाग व प्रशासन की होगी।

Loading

Latest News

कोरबी-चिरमिरी स्टेट हाईवे पर बना गड्ढा, हादसे का खतरा

कोरबी-चिरमिरी स्टेट हाईवे पर बना गड्ढा, हादसे का खतरा कोरबा। जिले के दूरस्थ वनांचल एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत चोटिया,...

More Articles Like This