सर्पदंश से बालिका की मौत
कोरबा। हरदीबाजार क्षेत्र में रहने वाली 11 वर्ष की बच्ची को करैत सांप ने डंस लिया। बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। बच्ची का नाम रीना यादव पिता कम्हन यादव बताया जा रहा है। बच्ची हरदीबाजार थानांतर्गत ग्राम भाटीकुड़ा की रहने वाली थी। घटना के समय बच्ची अपनी दादी के साथ बिस्तर पर सोई हुई थी। अचानक बच्ची चिल्ला उठी। परिवार ने देखा तो बिस्तर पर सांप था।