Sunday, July 27, 2025

हैवी ब्लास्टिंग से क्षतिग्रस्त बोर,मकान की नहीं मिली क्षतिपूर्ति राशि, प्रभावितों ने दिया 3 दिन का अल्टीमेटम, फिर करेंगे खदानबंदी

Must Read

हैवी ब्लास्टिंग से क्षतिग्रस्त बोर,मकान की नहीं मिली क्षतिपूर्ति राशि, प्रभावितों ने दिया 3 दिन का अल्टीमेटम, फिर करेंगे खदानबंदी

कोरबा। एसईसीएल दीपका खदान से हुए हैवी ब्लास्टिंग के कारण बोर,मकान धंस गए हैं। पीड़ितों को बोर,मकान की क्षतिपूर्ति राशि की तीन दिनों के भीतर मांग की गई है। अन्यथा दीपका खदान बंद करने की चेतावनी दी गई है। भू विस्थापित ग्राम विकास समिति हरदी बाजार ने आंदोलन का ऐलान किया है। इस संबंध में उन्होंने ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि ग्राम हरदी बाजार के प्रभावित परिवार हैं। वर्ष 2023 से जुलाई 2025 तक एसईसीएल दीपका क्षेत्र के द्वारा किए गए हैवी ब्लास्टिंग से बोर ,मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिसका आवेदन एसईसीएल दीपका कार्यालय में दिया गया है। जिस पर एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा जांच कमेटी बनाकर जांच की सभी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई थी। उसका भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया है। इस संबंध में एसईसीएल प्रबंधन से सम्पर्क करने पर गोल मोल जवाब के अलावा कुछ नहीं दिया जा रहा हैं। जिससे प्रभावित ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर एसईसीएल दीपका प्रबंधन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। 26 जुलाई तक तक क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करने की मांग की है। अन्यथा 27 जुलाई को खदान बंद करने की चेतावनी भी एसईसीएल दीपका प्रबंधन , हरदी बाजार तहसील और थाना को दी गई है। सुरेन्द्र राठौर, प्रमोद जायसवाल, अरुण राठौर, तुलेश्वर राठौर, तेजप्रकाश सहित भूविस्थापित ग्राम विकास समिति और ग्रामवासियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

Loading

Latest News

व्यापारी के घर घुसकर लूट की कोशिश, गले में चाकू अड़ाकर रूपए-पैसे मांगने का आरोप

व्यापारी के घर घुसकर लूट की कोशिश, गले में चाकू अड़ाकर रूपए-पैसे मांगने का आरोप कोरबा। जिले में सिविल लाईन...

More Articles Like This