Saturday, August 9, 2025

जर्जर भवन में भविष्य गढ़ने मजबूर हैं बच्चे, नोनदरहा हाईस्कूल भवन है जर्जर

Must Read

जर्जर भवन में भविष्य गढ़ने मजबूर हैं बच्चे, नोनदरहा हाईस्कूल भवन है जर्जर

कोरबा। जिले के नोनदरहा में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित हाईस्कूल का भवन वर्तमान में एक बड़े खतरे का केंद्र बन चुका है। स्कूल की छत और फर्श में जगह-जगह गहरी दरारें पड़ चुकी हैं, जिससे यह भवन कभी भी भर-भराकर गिर सकता है। इस जर्जर और असुरक्षित भवन में सैकड़ों छात्र और शिक्षक जान जोखिम में डालकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। विद्यालय की स्थिति इतनी दयनीय हो चुकी है कि छत के टुकड़े कभी भी गिर सकते हैं और फर्श की टूटने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। दीवारों में भी दरारें स्पष्ट दिखाई दे रही हैं, जो भवन की कमजोर नींव और समय की मार को दर्शाती हैं। बरसात के मौसम में स्थिति और भी बदतर हो जाती है, जब पानी टपकने से पठन-पाठन का माहौल पूरी तरह से प्रभावित होता है। स्कूल प्रांगण में हर पल कब, क्या कुछ हो जाए आशंका बनी रहती है। यह समस्या आज की नहीं बल्कि काफी समय से कायम है। स्टाफ ने कई बार विभागीय अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया है, चाहें वह मौखिक रूप से हो या लिखित में। उन्होंने स्कूल भवन की जर्जर स्थिति और इससे उत्पन्न होने वाले संभावित खतरों से अधिकारियों को अवगत कराया है, मगर आज तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Loading

Latest News

जिले के भू विस्थापित एसईसीएल मुख्यालय में करेंगे आंदोलन, 13 अगस्त को गेट जाम कर करेंगे प्रदर्शन

जिले के भू विस्थापित एसईसीएल मुख्यालय में करेंगे आंदोलन, 13 अगस्त को गेट जाम कर करेंगे प्रदर्शन कोरबा। एसईसीएल की...

More Articles Like This