Sunday, August 10, 2025

जमीन विवाद को लेकर धमकाया, एफआईआर दर्ज

Must Read

जमीन विवाद को लेकर धमकाया, एफआईआर दर्ज

कोरबा। बालकोनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनगुढ़ा में जमीन विवाद को लेकर आरोपी ने ग्रामीण को जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत सोनगुढ़ा लालमटिया मोहल्ला निवासी बृजलाल केंवट ने नपता राम देवांगन व उसके तीन पुत्रों पर धमकी देने का आरोप लगाया है। बृजलाल का कहना है कि वह अपनी निजी संपत्ति कृषि भूमि को प्रीतम जायसवाल को तीन साल पहले बिक्री किया था। इसी बात को लेकर नपताराम नाराज है। धमकी देकर उसकी खेत पर जबरन बोआई कर रहा है। मना करने पर आरोपियों ने हथिया लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए घर के अंदर घुस गए। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Loading

Latest News

जिले के भू विस्थापित एसईसीएल मुख्यालय में करेंगे आंदोलन, 13 अगस्त को गेट जाम कर करेंगे प्रदर्शन

जिले के भू विस्थापित एसईसीएल मुख्यालय में करेंगे आंदोलन, 13 अगस्त को गेट जाम कर करेंगे प्रदर्शन कोरबा। एसईसीएल की...

More Articles Like This