जिले के सड़कों पर जा रही गोवंशों की जान, कुदमुरा और कनवेरी मार्ग पर हुए हादसे
कोरबा। जिले की सड़कों पर मवेशियों की अकाल मौत हो रही है। सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर बीती रात फिर हुए सड़क हादसे में एक गाय की मौत हो गई। गीली सतह और कीचड़ से बचने मवेशी सड़क पर बैठ जाते हैं,ऐसे में दुर्घटनाएं भी होती है। रात के समय इस मार्ग पर अंधेरा होने की वजह से लगातार हादसे हो रहे है। बीते एक माह के भीतर दो भैंस और चार गाय बैल की इस मार्ग पर मौत हो चुकी है। बावजूद इसके इन हादसों पर लगाम लगाने कोई प्रयास नहीं किए जा रहे है। रफ्तार के कहर से बेजुबानों की जान जाने का सिलसिला लगातार बना हुआ है। इसी तरह उरगा-हाटी मार्ग पर कुदमुरा के पस एक बार फिर लापरवाह चालकों की वजह से 5 गौवंशों की जान चली गई। लगातार हो रही इस तरह की दुर्घटनों से ग्रामीणों में आक्रोश भड़कने लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि उरगा-हाटी मार्ग पर शराबी वाहन चालकों की जांच नहीं होने से इस तरह की घटनाएं हो रही है। खासकर भारी वाहन चालक नशे में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मार्ग पर मवेशियों को रौंदते हुए वाहन चालक फरार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है।