घर के सामने से स्कूटी की चोरी
कोरबा। बालकोनगर क्षेत्र के केसलपुर में घर के सामने से स्कूटी की चोरी हो गई। स्कूटी परसाभाठा निवासी प्रभात कुमार डडसेना की है। डडसेना की स्कूटी मोहल्ले में रहने वाला अर्जुन लाल यादव ले गया था। वह दोस्त के साथ केसलपुर जंगल तरफ गए थे। यहां शेरू खटाल के घर के सामने स्कूटी क्रमांक सीजी 12 एजे 3305 को खड़ी कर सो गए थे। दोपहर तीन बजे जब उठे, स्कूटी मौके पर नहीं थी। आसपास पतासाजी किया, लेकिन गाड़ी नहीं मिली। पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज किया है।