समपार फाटकों पर संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर जागरुकता वेबिनार का आयोजन
कोरबा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के संरक्षा विभाग द्वारा समपार फाटकों पर संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम और संरक्षित ट्रेन संचालन को लेकर एक ऑनलाइन जागरुकता वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का मुख्य उद्देश्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और रेलवे संरक्षा के प्रति जनजागरुकता बढ़ाना था। इस अवसर पर समपार फाटकों से जुड़े संरक्षा नियमों, उपकरणों की उपयोगिता, निरीक्षण प्रक्रिया और रेलवे अधिनियम 1989 के तहत प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई। उप मुख्य संरक्षा अधिकारी (सिग्नल एवं टेलीकॉम) ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रकाश डाला। वेबिनार को रोचक एवं सहभागी बनाने हेतु एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिससे प्रतिभागियों के ज्ञानवर्धन के साथ-साथ उनकी सक्रिय भागीदारी को भी प्रोत्साहन मिला। कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, नागपुर और बिलासपुर रेल मंडलों के अधिकारी-कर्मचारी वर्चुअल रूप से शामिल हुए। इसके साथ ही जोनल मुख्यालय बिलासपुर से प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं संरक्षा सलाहकारगण भी मौजूद रहे।