Saturday, August 9, 2025

बूंदाबांदी के बीच उमसभरी गर्मी ने किया परेशान

Must Read

बूंदाबांदी के बीच उमसभरी गर्मी ने किया परेशान

कोरबा। पिछले कुछ दिनों से हल्की-फुल्की खंड वर्षा होने के चलते एक बार फिर उमसभरी गर्मी बढ़ गई है। गुरुवार को शाम 5 बजे तक धूप-छांव वाली स्थिति रही। उसके बाद काली घटाएं छाईं और करीब पौन घंटे रुक रुककर बारिश हुई। इससे कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली। जुलाई में अच्छी बारिश होने से माना जा रहा था कि अगस्त में भी उसी तर्ज पर बारिश होगी, पर ऐसा अब तक नहीं हुआ है। जिले में कहीं-कहीं हल्की खंड वर्षा ही हुई। इससे एक बार फिर से उमस भरी गर्मी बढ़ गई है। नमीयुक्त इस गर्मी में पंखे तक काम नहीं आ रहे हैं। गुरुवार को भी दिनभर यही स्थिति रही। बाहर निकलने पर लोग पसीने से तरबतर होते रहे। हालांकि शाम को मौसम ने करवट ली और बारिश से राहत मिली। अधिकतम तापमान जहां 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा। शुक्रवार सुबह भी बूंदाबांदी हुई।

Loading

Latest News

जिले के भू विस्थापित एसईसीएल मुख्यालय में करेंगे आंदोलन, 13 अगस्त को गेट जाम कर करेंगे प्रदर्शन

जिले के भू विस्थापित एसईसीएल मुख्यालय में करेंगे आंदोलन, 13 अगस्त को गेट जाम कर करेंगे प्रदर्शन कोरबा। एसईसीएल की...

More Articles Like This