Wednesday, August 20, 2025

अवैध शराब विक्रेताओं पर पुलिस ने कसा शिकंजा, आबकारी एक्ट के तहत 24 घंटे में 165 लीटर महुआ शराब जप्त

Must Read

अवैध शराब विक्रेताओं पर पुलिस ने कसा शिकंजा, आबकारी एक्ट के तहत 24 घंटे में 165 लीटर महुआ शराब जप्त

कोरबा। पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर शिकंजा कसा है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में जिले के विभिन्न थाना, चौकी प्रभारियों एवं पुलिस स्टाफ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पिछले 24 घंटों में थाना कटघोरा, उरगा, दीपका एवं पाली क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए कुल 165 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। जप्त शराब की अनुमानित कीमत 16,640 रुपए आंकी गई है। कार्यवाही में कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए एवं 4 आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अभियान के तहत सुंद देवांगण चिह्रभाठा छुरीकला से 55 लीटर, समारू यादव पिता – विदेशी यादव सिल्ली थाना पाली से 4 लीटर, पप्पू कुमार चौहान पिता स्व. टेकराम साजापाली थाना उरगा से 97 लीटर और प्रीति मरकाम पिता शिवबाल मरकाम सिकरी खुर्द थाना पाली से 9 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है। एसपी ने कहा है पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण, परिवहन एवं बिक्री करने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है तथा लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

Loading

Latest News

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर लगातार जारी रहे कार्यवाही

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर...

More Articles Like This