नकटीखार जंगल में मिला अज्ञात युवक का शव
कोरबा। नकटीखार जंगल में पिकनिक स्पॉट के पास 30-35 वर्षीय युवक की लाश संदिग्ध हालत में मिली है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सिविल लाइन थाना पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की हैं।सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत नकटीखार गांव से लगे पिकनिक स्पॉट के पास मंगलवार की देर शाम एक युवक लाश देखे जाने से इलाके में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई शुरू कर दी।। मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है। इस बात का पता नहीं चल सका है। पुलिस पहचान में जुटी है। वहीं आसपास के लोगों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।