Tuesday, August 26, 2025

बुलेट में सवार 12 साहसी महिला राइडर्स ने भी लगाई 40 किमी आजादी की दौड़

Must Read

बुलेट में सवार 12 साहसी महिला राइडर्स ने भी लगाई 40 किमी आजादी की दौड़

कोरबा। एक बार फिर बुल्स ऑन व्हील्स की रोमांचक राइड के माध्यम से राइडर्स ग्रुप के 70 सदस्यों ने राष्ट्रीयता का संदेश दिया। खास बात यह रही कि इस टीम में पहली बार एक साथ 12 महिला राइडर्स ने बुलेट पर सवार होकर आजादी की दौड़ लगाई। राइडर्स ने कोरबा शहर से रैनखोल तक 40 किलोमीटर की दूरी तय की और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति से लबरेज साहसिक यात्रा पूरी की।
जिले के राइडर्स ग्रुप की इस साहसिक और रोमांचक राइड की कमान रॉयल एनफील्ड कैलाश ऑटो एजेंसी के डायरेक्टर आलोक दिवाटे ने संभाली। यात्रा 15 अगस्त को रॉयल एनफील्ड कैलाश ऑटो एजेंसी कोरबा के राइडर कोरबा से रैनखोल व्यू पॉइंट तक की गई। राइड में 70 लोगों ने भाग लिया, जिसमे 12 फीमेल राइडर ने भी सहभागिता निभाई। पहली बार फीमेल राइडर ने इतना बढ़ चढ़ कर भाग लिया, जो महिलाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं।

Loading

Latest News

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई, बोतली में शराबबंदी की मुहिम में अवैध शराब विक्रेता बन रहे रोड़ा , ग्राम...

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई, बोतली में शराबबंदी की मुहिम में अवैध शराब विक्रेता...

More Articles Like This