तम्बू में कार्यालय संचालन की उपाध्यक्ष ने मांगी अनुमति
कोरबा। नगर पालिका परिषद बाँकीमोंगरा कार्यालय के सामने तम्बू में उपाध्यक्ष गायत्री कंवर के लिए ऑफिस संचालित करने के संबंध अनुमति चाही गई है। उपाध्यक्ष गायत्री कंवर ने कटघोरा एसडीएम को लिखे पत्र में कहा है कि उपाध्यक्ष के लिये आफिस एवं अन्य समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। इसके सम्बन्ध में त्रिपक्षीय वार्ता एसडीएम कार्यालय में 19 अगस्त को की गई तथा विभिन्न समस्या का समाधान के लिए एक सप्ताह के अंदर निराकरण किए जाने का आश्वासन मिला था। इस आश्वासन पर आंदोलन को स्थगित किया गया था, किन्तु इसके बाद भी अभी तक समस्या यथावत बनी हुई है। इस विषय को लेकर एसडीएम से आग्रह किया गया है कि उपाध्यक्ष गायत्री कंवर को आम लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के लिये तंबू में कार्यालय संचालन करने की अनुमति प्रदान की जाए।