Thursday, September 11, 2025

पोल्ट्री फार्म में घुसा अजगर, एक मुर्गी को निगला

Must Read

पोल्ट्री फार्म में घुसा अजगर, एक मुर्गी को निगला

कोरबा। पोड़ीबाहर स्थित अली पोल्ट्री फार्म में 15 फीट लंबे अजगर ने दहशत फैला दी। रात करीब 10 बजे की घटना है। फार्म को बंद करने के बाद सभी कर्मचारी अपने कमरों में सो रहे थे। अचानक मुर्गियों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।मौके पर पहुंचकर देखा गया तो एक विशालकाय अजगर कुंडली मारकर बैठा हुआ था। जांच में पता चला कि वह एक मुर्गी को पहले ही निगल चुका था। दूसरी मुर्गी को निगलने की कोशिश में वह अटक गया। इस दौरान दूसरी मुर्गी की मौत हो गई। फार्म के मालिक ने तुरंत स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी को सूचना दी। जितेंद्र ने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। फार्म मालिक जाकिद अली ने बताया कि पहले भी फार्म में सांप आए हैं, लेकिन इतना बड़ा अजगर पहली बार देखा। अगर समय रहते इसकी जानकारी नहीं मिलती तो यह और मुर्गियों को भी निगल सकता था। स्नेक कैचर जितेंद्र ने बताया कि पोल्ट्री फार्म में अक्सर शिकार के लिए सांप आते रहते हैं। इस बार का अजगर असामान्य रूप से बड़ा था।

Loading

Latest News

ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक से पहले दो आदिवासियों की गोली मारकर हत्या, दहला कोयलांचल, आरोपी जवान हुआ गिरफ्तार

ब्रेकिंग......CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक से पहले दो आदिवासियों की गोली मारकर हत्या, दहला कोयलांचल, आरोपी...

More Articles Like This