गणेश विसर्जन के दौरान हुई घटना, युवक पर टूटकर गिरा विद्युत तार, मौत
कोरबा। विद्युत वितरण विभाग की लापरवाही से उरगा थाना अंतर्गत कराईनारा गांव में 19 साल के युवक की करंट से मौत हो गई। गणेश विसर्जन के लिए जा रहा कमलेश महंत करंट प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत का शिकार बन गया। बताया जा रहा कि कमलेश गांव में विराजे गए भगवान श्री गणेश के विसर्जन के लिए अन्य लोगों के साथ जा रहा था। इस दौरान वह अन्य लोगों के साथ नाच-गा रहा था। नाचने गाने के दौरान थक कर खंभे के किनारे मौजूद चबूतरानुमा जगह पर बैठ गया। जहां पर कमलेश बैठा था, उसके ऊपर से विद्युत तार गुजारी गई है। बैठे रहने के दौरान काफी जर्जर हो चुका करंट प्रवाहित बिजली का तार टूट कर उसके ऊपर गिर गया। कमलेश उसी की चपेट में आ गया और उसे बिजली का जबरदस्त झटका लगा। सूचना बाद आनन- फानन में परिजन उसे लेकर चांपा स्थित निजी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में विद्युत वितरण विभाग की लापरवाही सामने आई है जो गांव वालों की शिकायत को पिछले लंबे समय से नजर अंदाज कर रहा था। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने कई बार जर्जर बिजली के तार को सुधारने की मांग की थी लेकिन विभाग ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। लिहाजा, ग्रामीण ही अपने स्तर पर बिजली के तार को जैसे-तैसे सुधार कर काम चला रहे थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि इस तार के कारण कमलेश महंत की जान चली जाएगी।