Friday, September 12, 2025

कोल इंडिया चेयरमैन के लिए इंटरव्यू 20 को

Must Read

कोल इंडिया चेयरमैन के लिए इंटरव्यू 20 को

कोरबा। कोल इंडिया को नया चेयरमैन कौन होगा इसको लेकर कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए पब्लिक सेलेक्शन इंटरप्राइजेस बोर्ड (पीएसईबी) की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए सूचीबद्व किए गए उम्मीदवारों का साक्षात्कार आगामी 20 सितंबर को होगा। सभी उम्मीदवारों के साक्षात्कार के बाद ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि कोल इंडिया का अगला व नया चेयरमैन कौन होगा।
मौजूदा चेयरमैन पीएम प्रसाद का कार्यकाल 31अक्टूबर 2025 तक का है। बताया जा रहा है कि 20 सितम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नए चेयरमैन के चयन के लिए साक्षात्कार होगा। इसके लिए सूचीबद्व किए गए अधिकारियों में कोल सेक्टर के अलावा एनएमडीसी,नालको सहित अन्य कंपनियों के अधिकारी भी शामिल है। इसमें मुकेश चौधरी डायरेक्टर मार्केटिंग कोल इंडिया लिमिटेड, इन्द्र देव नारायण सीएमडी एमईसीएल,बी. साईराम सीएमडी एनसीएल,निलेंदु कुमार सिंह सीएमडी,सीसीएल,पंकज कुमार शर्मा डायरेक्टर प्रोडक्शन नालको, विश्वनाथ सुरेश डायरेक्टर कमर्शियल एनएमडीसी, विनय कुमार डायरेक्टर टेक्निकल एनएमडीसी,अनुज जैन डायरेक्टर फाइनेंस इंडियन ऑयल, हेमंत कुमार दास एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रोजेक्ट्स पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन,आलोक सिंह प्रिंसिपल कमिश्नर आयकर विभाग राजकोट,डॉ पुड़ी हरिप्रसाद चीफ एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर रेलवे कोयला ऊर्जा शामिल हैं।

Loading

Latest News

नगर निगम आयुक्त ने इमलीडुग्गू स्लम बस्ती की सकरी गलियों में किया भ्रमण, सफाई कार्यो का लिया जायजा

नगर निगम आयुक्त ने इमलीडुग्गू स्लम बस्ती की सकरी गलियों में किया भ्रमण, सफाई कार्यो का लिया जायजा कोरबा। नगर...

More Articles Like This