Thursday, September 11, 2025

रंगोले सचिव के खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने खोला मोर्चा, जिला पंचायत सीईओ से की स्थानांतरण की मांग

Must Read

रंगोले सचिव के खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने खोला मोर्चा, जिला पंचायत सीईओ से की स्थानांतरण की मांग

कोरबा। ग्राम पंचायत रंगोले सचिव के खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है। सरपंच सहित पंचों ने सचिव के स्थानांतरण की मांग मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से की है।जनप्रतिनिधियों ने शिकायत में कहा है कि जनपद पंचायत पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत रंगोले सचिव सुनिल कुमार कुर्रे पिछले पन्द्रह वर्षों से ग्राम पंचायत रंगोले में ही पदस्थ है। लेकिन वह पंचायत मुख्यालय से 15-20 किमी दूर पाली में निवास करता है। कार्यलय ग्राम पंचायत रंगोले कभी कभार आता है। नियमित नहीं आता। आता भी हैं तो समय पर नहीं पहुंचता। इस तरह वे अपने दायित्वों का निर्वाहन सही ढंग से नही कर पा रहे हैं। जिसके कारण पंचायत के साथ साथ शासन का कोई भी कार्य समय पर नही हो पाता। जिसमें आवास, पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन सहित अनेक हितग्राही मूलक कार्यों के लिए ग्राम पंचायत रंगोले के ग्रामीण यहां वहां भटकते रहते हैं। फोन करने पर उनका फोन कभी भी नही उठता है। पंचायत सचिव के इस मनमाने रवैया के कारण ग्राम पंचायत रंगोले के ग्रमीण त्रस्त हैं। जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि ग्राम पंचायत रंगोले के ग्रमीणों की समस्याओं को ध्यान रखते हुए पंचायत सचिव सुनिल कुमार कुर्रे को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित कर, ग्राम पंचायत रंगोले में कर्तव्य निष्ठ पंचायत सचिव की पदस्थापना सुनिश्चित की जाए। ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र निदान हो सके।
बॉक्स
केराकछार सचिव को हटाने की मांग
इसी तरह ग्राम पंचायत केराकछार सचिव को लेकर भी शिकायत है। ग्राम पंचायत सरपंच ने कलेक्टर से शिकायत की है, जिसमें कहा गया है कि ग्राम पंचायत केराकछार में पूर्व सरपंच के विकास कार्यकाल में आहरण राशि का पूर्ण रूप से सही हिसाब नहीं दिया जाता था। वर्तमान कार्यकाल में भी सचिव आहरण राशि का आधा हिस्सा ले लेती है। ग्राम पंचायत केराकछार में विकास कार्य अधूरा पड़ा है। जिसे लेकर सचिव आशा दिव्य को तत्काल हटाने की मांग की गई है।

Loading

Latest News

ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक से पहले दो आदिवासियों की गोली मारकर हत्या, दहला कोयलांचल, आरोपी जवान हुआ गिरफ्तार

ब्रेकिंग......CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक से पहले दो आदिवासियों की गोली मारकर हत्या, दहला कोयलांचल, आरोपी...

More Articles Like This