Thursday, September 11, 2025

रेलवे फाटक की सडक़ों पर हिचकोले खा रहे वाहन, ऊबड़ खाबड़ सडक़ों पर हादसे का खतरा

Must Read

रेलवे फाटक की सडक़ों पर हिचकोले खा रहे वाहन, ऊबड़ खाबड़ सडक़ों पर हादसे का खतरा

कोरबा। रेलवे फाटक की सडक़ों पर वाहन हिचकोले खा रहे हैं। ऊबड़ खाबड़ सडक़ों पर हादसे का खतरा बना हुआ है। रेलवे प्रबंधन का ध्यान सिर्फ कोयला लदान पर टिका हुआ है। इस लदान की वजह से लोगों को हो रही समस्या के निराकरण को लेकर अफसर गंभीर नहीं हैं। शहर के बीच स्थित रेलवे फाटकों की सडक़ बदहाल है, वाहनों के पहिए फंस रहे हैं। दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, लेकिन मरम्मत व समतलीकरण कराने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।रेलवे प्रबंधन ने कोयला लदान के लिए कुछ माह पहले शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग पावर हाउस रोड ओवरब्रिज, संजय नगर नहर पुल, शारदा विहार, टीपी नगर व सीएसईबी रेलवे फाटक पर स्थित गड्ढों की मरम्मत कराया था। यह मरम्मत कार्य आमजन के लिए परेशानी का सबब बन गया है। प्रबंधन ने फाटक की सडक़ को समतलीकरण कराने की बजाए पत्थर लगा दिया गया है। वाहनों के दबाव की वजह से पत्थरों के बीच गड्ढे हो गए है। सडक़ उबड़-खाबड़ हो गई है। शारदा विहार, टीपी नगर व सीएसईबी चौक स्थित रेलवे फाटक की सडक़ का भी बुरा हाल है। सडक़ अत्यंत जर्जर हो चुकी है, लेकिन जिम्मेदार कंपनी के अफसर मरम्मत को लेकर ध्यान नहीं दे रहे हैं। पथरीली और जर्जर सडक़ पर दोपहिया, तीनपहिया, चारपहिया सहित अन्य वाहनों के पहिए फंस रहे हैं। गाडिय़ां अनियंत्रित हो रही है। इस कारण दो वाहनों के बीच टक्कर हो रही है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इसके बाद भी अफसर सडक़ की दुरूस्ती पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। फाटक की जर्जर सडक़ की वजह से दो पहिया वाहनों के पीछे बैठे लोगों को सबसे अधिक परेशान होना पड़ रहा है। पथरीली व गड्ढे वाली सडक़ पर वाहनों के पहिए उछल रहे हैं। इससे दो पहिया वाहन के पीछे बैठे महिला व बुजुर्गों को स्वयं को संभालने में दिक्कतें आ रही है। इससे दुर्घटना की आंशका रहती है।

Loading

Latest News

ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक से पहले दो आदिवासियों की गोली मारकर हत्या, दहला कोयलांचल, आरोपी जवान हुआ गिरफ्तार

ब्रेकिंग......CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक से पहले दो आदिवासियों की गोली मारकर हत्या, दहला कोयलांचल, आरोपी...

More Articles Like This