Friday, September 12, 2025

वेल्डर की मौत मामले में इंचार्ज पर अपराध दर्ज

Must Read

वेल्डर की मौत मामले में इंचार्ज पर अपराध दर्ज

कोरबा। ट्रांसपोर्ट स्थित कम्पनी आरकेटीसी के एक इंचार्ज पर मौत के मामले में अपराध दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक मृतक दिनेश कुमार बरेठ पिता मुनीराम बरेठ 37 वर्ष निवासी ग्राम कोनारगढ़ थाना मुलमुला जिला जांजगीर चाम्पा 12 मई को कंपनी में हाईवा का वेल्डिंग कर रहा था। इस दौरान हाईवा का डीजल टंकी ब्लास्ट होने के कारण लगी आग में जलने से भिलाई के अस्पताल में उपचार के दौरान 21 मई को मौत हो गई। भिलाई के थाना से मर्ग डायरी प्राप्त होने उपरांत कोतवाली पुलिस ने मर्ग की सम्पूर्ण जांच की। घटना दिनांक को कंपनी के देखरेख व मेकनिकल इंचांर्ज के रूप में पर्याप्त सुरक्षा व्यावस्था नहीं किये जाने के कारण दुर्घटना घटित होना पाया गया। मामले में आरोपी सुमेर सिंह राणा पिता यादराम राणा मेकनिकल इंचांर्ज के खिलाफ अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना की जा रही है।

Loading

Latest News

नगर निगम आयुक्त ने इमलीडुग्गू स्लम बस्ती की सकरी गलियों में किया भ्रमण, सफाई कार्यो का लिया जायजा

नगर निगम आयुक्त ने इमलीडुग्गू स्लम बस्ती की सकरी गलियों में किया भ्रमण, सफाई कार्यो का लिया जायजा कोरबा। नगर...

More Articles Like This