साइबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
कोरबा। सजग कोरबा के अंतर्गत पुलिस द्वारा नगर के विभिन्न संस्थाओं में साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में ओरिएंटल कॉलेज आफ नर्सिंग तथा पीडब्ल्यूडी रामपुर स्कूल में मोबाइल बैंकिंग फ्रॉड, ऑनलाइन जुआ, डिजिटल अरेस्ट, फर्जी एपीके, फिशिंग ईमेल, मैसेज के संबंध में छात्रों को हो रहे नए-नए साइबर फ्रॉड के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस टीम से विकेश्वर प्रताप सिंह, रवि कुमार चौबे, प्रतिभा राय आदि ने सहयोग किया।