Saturday, September 13, 2025

बाढ़ की चपेट में आकर मुक्तिधाम का आधा हिस्सा बहा, पिचिंग कार्य नहीं होने से अंतिम संस्कार में होगी परेशानी

Must Read

बाढ़ की चपेट में आकर मुक्तिधाम का आधा हिस्सा बहा, पिचिंग कार्य नहीं होने से अंतिम संस्कार में होगी परेशानी

कटघोरा। कुछ दिन पूर्व अहिरन नदी में बाढ़ आने के कारण मालदा घाट स्थित मुक्तिधाम का अधिकांश हिस्सा बह गया है। जिसके कारण अब अंतिम संस्कार में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पुरानी बस्ती मुक्ति धाम में लगभग तीन वार्ड के लोग अंतिम संस्कार करने ले लिए जाते हैं। यदि मुक्तिधाम के किनारे को बचाने के लिए पिचिंग नहीं किया जाएगा तो अंतिम संस्कार करने में परेशानी होगी। पंचिंग कार्य नहीं हुआ तो निश्चित ही मुक्तिधाम के शेड का अंतिम संस्कार हो जाएगा और बाढ़ में विलीन हो जाएगा। सबसे पुराना मुक्तिधाम पानी की चपेट में आकर आधा बह चुका है। फिर वैसी बरसात होगी तो निश्चित ही मुक्तिधाम पूरा बह जाएगा इसमें कोई संदेह नहीं है। नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री जायसवाल के कार्यकाल में मालदा घाट मुक्ति धाम के नदी किनारे 8 लाख रुपए में 2007-08 में पिचिंग कार्य हुआ था। उसके बाद आज दिनांक तक किसी प्रकार का पिचिंग कार्य नहीं हुआ है। अब यह देखना है कि नगर पालिका मुक्तिधाम में कब तक सुधार कार्य करती है। पुरानी बस्ती निवासी अमित जायसवाल समाजसेवी ने कहा कि यदि मुक्ति धाम की समस्या का समय रहते हल नहीं किया जाएगा तो भविष्य में भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वार्ड नं. 10 पुरानी बस्ती पार्षद सुनीता आशीष जायसवाल ने कहा कि मुक्तिधाम अहिरन नदी किनारे काफी वर्षों से बना हुआ है। अब नदी के पानी के कटाव से धीरे-धीरे मुक्तिधाम छोटो होता जा रहा है। इसे बचाने के लिए नगर पालिका फंड से पिचिंग कार्य किया जाए, अन्यथा अंतिम संस्कार में परेशानी बढ़ जाएगी।

Loading

Latest News

विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र में बनी है मूलभूत समस्याएं,

विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र में बनी है मूलभूत समस्याएं, कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत...

More Articles Like This