पुलिस ने ग्रामीणों को किया जागरूक
कोरबा। थाना प्रभारी पाली जितेन्द्र यादव व थाना स्टाफ के द्वारा ग्राम उडता और ग्राम चेपा में सजग कोरबा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं पुरूष पंचायत पदाधिकारी शामिल हुए। पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री नही करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, बिना हेलमेट पहन कर मोटर सायकल नहीं चलाने, मोडीफाईड सायलेंसर, सायबर फ्रॉड महिलाओं एवं बच्चों के अपराध के संबंध में विस्तार से बता कर जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने भी नशा नहीं करने का संकल्प लिया।अपने-अपने ग्रामों में शराब बंदी करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम में सउनि पुरूषोत्तम सिंह उइके, प्रधान आरक्षक हीरावन सिंह सरूते, आरक्षक अनिल कुर्रे, आरक्षक जगजीवन कंवर तथा महिला आरक्षक इंदू राजपूत उपस्थित रहे।