Thursday, September 18, 2025

वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे के साथ कांग्रेसियों ने भरी हुंकार, निकाली गई मशाल रैली, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हुए शामिल, जनता के अधिकारों की लड़ाई हर हाल में लड़ेगी कांग्रेस-पायलट

Must Read

वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे के साथ कांग्रेसियों ने भरी हुंकार, निकाली गई मशाल रैली, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हुए शामिल, जनता के अधिकारों की लड़ाई हर हाल में लड़ेगी कांग्रेस-पायलट

कोरबा। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने जिले की सडक़ों पर मशाल रैली में शामिल होकर कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना कर दिया। वोट चोर गद्दी छोड़ो अभियान के तहत आयोजित रैली में पायलट ने मंच से केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग पर जमकर जुबानी हमला बोला।इस अवसर पर सचिन पायलट ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उतार-चढ़ाव बहुत देखे हैं, लेकिन अगर जनता के हक अधिकारों के साथ कोई खिलवाड़ करेगा तो कांग्रेस सडक़ पर उतरकर लड़ाई लड़ेगी। बीजेपी सत्ता बचाने के लिए वोट चोरी करने पर उतारू हो चुकी है। निर्वाचन आयोग से सवाल कांग्रेस करती है, लेकिन जवाब बीजेपी के नेता देते हैं। वही रैली में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में विधायक व पूर्व विधायक,पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। सचिन पायलट ने कहा कि देश में इस वक्त वोट चोरी का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा है और कांग्रेस जनता के अधिकारों की लड़ाई हर हाल में लड़ेगी। शहर के निहारिका क्षेत्र स्थित सुभाष चौक से घंटाघर चौक तक मशालों की रोशनी और नारेबाजी ने माहौल को गर्मा दिया। सैकड़ों कार्यकर्ता हाथों में मशाल लिए वोट चोर-गद्दी छोड़ के नारे लगाते दिखे। वोट चोरी का मुद्दा लोगों में चर्चा का विषय रहा। अब लोग अपने वोट को लेकर संदेह करने लगे हैं। वही इस मामले को लेकर चुनाव आयोग को जांच करनी चाहिए। ताकि मतदाताओं के बीच संदेह पैदा ना हो। वही आने वाले दिनों में वोट चोरी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी और भी बड़ा खुलासा कर सकती है।

Loading

Latest News

द्वितीय किश्त प्राप्त आवासों को 20 अक्टूबर तक करें पूर्ण: सीईओ

द्वितीय किश्त प्राप्त आवासों को 20 अक्टूबर तक करें पूर्ण: सीईओ कोरबा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास निर्माण...

More Articles Like This