Wednesday, January 28, 2026

आवास निर्माण कार्यों में प्रगति लाने जनपद कटघोरा और करतला में ली समीक्षा बैठक, आवास निर्माण के कार्य प्राथमिकता से करें पूर्ण- सीईओ

Must Read

आवास निर्माण कार्यों में प्रगति लाने जनपद कटघोरा और करतला में ली समीक्षा बैठक, आवास निर्माण के कार्य प्राथमिकता से करें पूर्ण- सीईओ

कोरबा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास निर्माण कार्यों में तेजी लाने जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग ने गुरुवार को जनपद पंचायत कटघोरा एवं करतला में विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए श्री नाग ने कहा कि जिन हितग्राहियों को आवास निर्माण की द्वितीय किश्त प्राप्त हो चुकी है, उनके मकान हर हाल में 20 अक्टूबर तक पूर्ण हो जाने चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ग्रामीण हितग्राहियों के आवास निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। सीईओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, गरीब, वंचित एवं पिछड़े वर्गों को पक्का मकान उपलब्ध कराने की एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। अत: सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को इसे गंभीरता से लेकर समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करना होगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता या गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री नाग ने ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र सुचारू रूप से संचालित करने तथा आम जन को डिजिटल सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। जिले की 175 ग्राम पंचायतों में सीएससी से एमओयू किया गया है जिसके तहत सभी ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में सीईओ जनपद पंचायत कटघोरा एवं करतला, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत, जिला समन्वयक आवास, सहायक अभियंता, नोडल अधिकारी, सचिव, रोजगार सहायक तथा आवास मित्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से जगह कौन बने मुख्य अतिथि...

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से...

More Articles Like This