Wednesday, January 28, 2026

ढोढ़ीपारा से लापता युवती का मिला शव

Must Read

ढोढ़ीपारा से लापता युवती का मिला शव

कोरबा। कनकी के पास नहर में शहर के ढोढ़ीपारा से लापता हुई युवती की लाश मिली। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम कनकी के पास नहर में रविवार की सुबह लोगों ने एक युवती की लाश को पानी के बहाव में बहते हुए देखा। सूचना मिलने पर पुलिस कनकी पहुंची तो लाश बहकर आगे पंतोरा चौकी अंतर्गत आने वाले पंतोरा बस्ती के पास पहुंच चुकी थी। मृतका की शिनाख्त सीएसईबी चौकी अंतर्गत ढोढ़ीपारा निवासी सोनम उर्फ रानी चौहान (22) के रूप में हुई है।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से जगह कौन बने मुख्य अतिथि...

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से...

More Articles Like This