जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज सुनाएंगे दिव्य श्रीराम कथा, मानस मंदिर में नौ दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव का आयोजन
कोरबा। जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज का आगमन कोरबा में हुआ। वे चित्रकूट से प्रस्थान कर मां भवानी मंदिर, दर्री डेम पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत एवं आरती के साथ अभिनंदन किया गया, 22 सितंबर से 30 सितंबर तक भवानी मंदिर परिसर में नव निर्मित भव्य मानस मंदिर में नौ दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव का आयोजन किया गया है। मानस मंदिर में माता कौशल्या की गोद में शिशु रूप में विराजमान प्रभु श्रीराम की दिव्य प्रतिमा स्थापित है। इसी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा एवं लोकार्पण के लिए यह भव्य आयोजन किया जा रहा है। 22 सितंबर को मां सर्वमंगला मंदिर में पूजन-अर्चन के पश्चात प्रात: 11 बजे विशाल कार व बाइक रैली निकली, जो पावरहाउस रोड, टीपीनगर चौक, सीएसईबी चौक होते हुए भवानी मंदिर पहुंची। इसके बाद दिव्य श्रीराम कथा का शुभारंभ हुई, जो प्रतिदिन इसी समय चलेगी। प्रथम दिवस श्रीराम कथा की महिमा का बखान किया गया। 23 सितंबर को भगवान शिव विवाह प्रसंग, 24 सितंबर को श्रीराम जन्मोत्सव, 25 सितंबर को बाल लीलाएं, 26 सितंबर को श्रीराम-सीता विवाह, 27 सितंबर को श्रीराम-केवट प्रसंग, 28 सितंबर को श्रीराम-भरत मिलाप, 29 सितंबर को श्रीराम-सबरी प्रसंग और 30 सितंबर को श्रीराम राज्याभिषेक एवं कथा का समापन होगा।
![]()




























