Saturday, October 4, 2025

सलिहाभांठा में बह रही भक्ति की बयार, शारदीय नवरात्रि में शक्ति आराधना में डूबे ग्रामीण

Must Read

सलिहाभांठा में बह रही भक्ति की बयार, शारदीय नवरात्रि में शक्ति आराधना में डूबे ग्रामीण

कोरबा। शारदीय (क्वांर)नवरात्रि में आस्था की बयार बह रही है। करतला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सलिहाभांठा में सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा में भी ग्रामवासी शक्ति आराधना में डूबे हैं। बरपाली वाले आचार्य सुनील कुमार पांडेय द्वारा विधिविधान से मां की पूजा अर्चना आरती संपन्न कराई जा रही है। जिसमें संध्या आरती की थाल सजाकर नन्हीं बच्चियां , माताएं बहनें आस्थापूर्वक आरती में शामिल हो रही हैं।प्रतिदिन संध्या आरती उपरांत आस्थावान भक्तों का समूह मां जगदम्बा के प्रति सेवाभावना लिए भोग वितरण कराकर अपना जीवन धन्य बना रहे हैं। बड़ी संख्या में समस्त ग्रामवासी संध्या आरती में शामिल होकर भोग -प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। प्रतिदिन जसगीत से मां की आराधना की जा रही है।

Loading

Latest News

कुल्हाड़ी से हमला कर पति ने की पत्नी की हत्या

कुल्हाड़ी से हमला कर पति ने की पत्नी की हत्या कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली गांव में एक पति...

More Articles Like This