Tuesday, October 14, 2025

भ्रष्टाचारी सचिव मोहन कौशिक के समर्थन में जिला पंचायत पहुंचा सचिव संघ, पंचायत प्रतिनिधियों की मांग पर जिपं सीईओ ने तानाखार से सचिव को हटाया

Must Read

भ्रष्टाचारी सचिव मोहन कौशिक के समर्थन में जिला पंचायत पहुंचा सचिव संघ, पंचायत प्रतिनिधियों की मांग पर जिपं सीईओ ने तानाखार से सचिव को हटाया

कोरबा/पोड़ी-उपरोड़ा। बीते माह जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह के नेतृत्व में सरपंच सहित पंचायत प्रतिनिधि कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तानाखार से हमेशा गायब रहने वाले सचिव मोहन कौशिक को हटाने की मांग की थी। कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया था। कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ ने मोहन कौशिक को तानाखार से हटाकर दम्हामुड़ा कर दिया है। स्थानांतरण की जानकारी होते ही मोहन कौशिक जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह के पास गुहार लगाने पहुंचा, लेकिन कौशिक की हरकत और पंचायत से आए दिन गायब होने के कारण डॉ. पवन ने उसे कोई सहयोग न कर पाने की बात कही। भ्रष्ट और तानाशाह सचिव को बचाने सचिव संघ भी आज सामने आया और जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा।
*भ्रष्ट सचिव लगा रहे हैं पोड़ी-उपरोड़ा सीईओ पर भ्रष्टाचार का आरोप*
मोहन कौशिक पाली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी में रहते 34 लाख रूपए का गबन किया था और सरपंच के साथ मिलकर गांव को जमकर लूटा। एफआईआर भी दर्ज हुई और 5 बार स्थाई वारंट जारी हुआ, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था और मामला कोर्ट में चल दिया। महीनों बाद उसने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत पर चल रहा है। कोर्ट में मामला अभी भी लंबित है। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि भ्रष्ट सचिव पोड़ी-उपरोड़ा सीईओ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहा है। ज्ञापन में जो लिखा है, उसके मुताबिक जो भ्रष्ट सचिव अपने सीईओ पर आरोप लगा सकता है, वह ग्रामीणों के साथ किस तरह व्यवहार करता होगा, यह सभी समझ सकते हैं।
*सचिव संघ ने कहा-एक माह में एक सचिव का हो रहा ट्रांसफर, हम सबका एक साथ करें ट्रांसफर*
सचिव संघ के अध्यक्ष ने पत्रकारों को बाईट देते हुए कहा कि जिला पंचायत द्वारा एक माह में एक सचिव का ट्रांसफर किया जा रहा है, उसमें भी न शिकायत है और न ही कोई जांच आदेश। सचिव संघ के अध्यक्ष को यह भी पता नहीं कि सचिव मोहन कौशिक महीने में कहीं एक बार तानाखार पहुंच गया तो बहुत बड़ी बात। सचिव संघ के अध्यक्ष को यह भी पता नहीं कि मोहन कौशिक के खिलाफ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह के नेतृत्व में सरपंच सहित पंचायत प्रतिनिधि कलेक्टर से शिकायत किए थे, जिसके कारण जिला पंचायत सीईओ ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मोहन कौशिक को तानाखार से हटाकर दम्हामुड़ा भेजा है।
*65 किलोमीटर दूर रहता है सचिव मोहन कौशिक*
तानाखार में पदस्थ रहते हुए मोहन कौशिक ग्राम पंचायत सचिव निवास में न रहकर अपने गृह ग्राम 65 किलोमीटर दूर कथरीमाल से आना-जाना करता है और महीने में एक या दो बार तानाखार पहुंचता है।
*जिला पंचायत सीईओ को गुमराह कर रहा सचिव संघ*
जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग को जिला सचिव संघ ने जो ज्ञापन सौंपा है, उसमें सचिव मोहन कौशिक को ईमानदारीपूर्वक अपने कर्त्तव्य निर्वहन की बात कही गई है, जबकि मोहन कौशिक सिर्फ महीने में एक या दो बार तानाखार पहुंच रहा था, जिसके कारण पंचायत के कार्य प्रभावित हो रहे थे और ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। सचिव संघ जिला पंचायत सीईओ को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
*34 लाख की निकली थी रिकव्हरी, महीनों से था फरार*
जनपद पंचायत पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी में रहते सचिव मोहन कौशिक ने तत्समय की सरपंच के साथ मिलकर 34 लाख का गबन किया था और एसडीएम ने रिकव्हरी नोटिस जारी किया था। एफआईआर दर्ज भी हुई थी, 5 बार स्थायी वारंट जारी हुआ और मोहन कौशिक महीनों से फरार था और बाद में हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत/स्टे ले आया।
*34 लाख गबन के आरोप की फिर जांच*
पोड़ी सचिव रहते मोहन कौशिक एवं सरपंच मालती राज द्वारा मिलीभगत कर 34 लाख के गबन की जांच फिर खुल गई है और जांच टीम का गठन भी कर दिया गया है। एसडीएम कार्यालय में मामला अब भी विचाराधीन है।

Loading

Latest News

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी,

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी, कोरबा जिले में चोरों...

More Articles Like This