पैथोलैब सह कलेक्शन सेंटर सील
कोरबा। पाली विकासखंड के ग्राम नुनेरा में बिना अनुमति के पैथोलैब सह कलेक्शन सेंटर का संचालन किया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना मिली जिसके बाद पाली बीएमओ डॉक्टर अनिल सराफ के नेतृत्व में विभागीय टीम ने सेंटर में दबिश दी। जहां बिना अनुमति के पैथोलैब सह कलेक्शन सेंटर को संचालित होते पाया गया। बीएमओ डॉक्टर सराफ ने सेंटर को सील कर दिया है। साथ ही आगामी आदेश तक सेंटर को बंद रखने के निर्देश चस्पा किया गया।