Tuesday, October 14, 2025

मोरगा सोसाइटी प्रबंधक शर्मा को हटाया गया

Must Read

मोरगा सोसाइटी प्रबंधक शर्मा को हटाया गया

कोरबा। मोरगा सोसाइटी में खाद घोटाला उजागर होने पर जिला प्रशासन ने सोसाइटी के प्रभारी प्रबंधक महेन्द्र कुमार शर्मा को पद से हटा दिया है। इस मामले में जांच का आदेश दिया है। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मोरगा में भारी अनियमितता बरते जाने की खबर के संबंध में जानकारी मिली थी। मोरगा समिति की जांच की जाएगी। इसके लिए पर्यवेक्षक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा कटघोरा मणिशंकर मिश्रा एवं पर्यवेक्षक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा पोड़ी उपरोड़ा हरिनंदन उइके को सयुंक्त रूप से जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। टीम को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है। साथ ही आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मोरगा के प्रभारी संस्था प्रबंधक महेन्द्र कुमार शर्मा को हटाकर हरिनंदन सिंह उइके संस्था प्रबंधक शाखा पोड़ी उपरोड़ा को मोरगा समिति का प्रबंधक नियुक्त किया गया है।

Loading

Latest News

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी,

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी, कोरबा जिले में चोरों...

More Articles Like This