Tuesday, October 28, 2025

रजगामार खदान में कॉन्टिनुस माइनर से होगा कोयला उत्पादन, एसईसीएल कोरबा क्षेत्र महाप्रबंधक ने दिखाई हरी झंडी दिखाकर किया मशीन रवाना

Must Read

रजगामार खदान में कॉन्टिनुस माइनर से होगा कोयला उत्पादन, एसईसीएल कोरबा क्षेत्र महाप्रबंधक ने दिखाई हरी झंडी दिखाकर किया मशीन रवाना

कोरबा। एसईसीएल की भूमिगत खदानों से कोयला उत्पादन बढ़ाने की कवायद की जा रही है। इसे लेकर भूमिगत खदानों में कॉन्टिनुस माइनर उतारे जा रहे हैं। इस कड़ी में गुरुवार को राजेश कुमार गुप्ता क्षेत्रीय महाप्रबंधक के द्वारा कॉन्टिनुस माइनर को हरी झंडी दिखाकर रजगामार उपक्षेत्र की 6 व 7 खदान में कोयला उत्पादन के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम में श्री गुप्ता के साथ उग्रनाथ झा महाप्रबधक(संचालन), थिरुकुमारन स्टाफ अधिकारी (वि.यां), पिनाकी शाह, प्रोजेक्ट मैनेजर गैनवेल कंपनी, अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति में मशीनों की विधिवत पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात महाप्रबंधक के द्वारा सभी को कोरबा क्षेत्र के द्वारा कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने प्रोत्साहित किया गया। कॉन्टिनुस माइनर के द्वारा कोयला ऑटोमैटिक कटिंग होकर कनवेयर बेल्ट के माध्यम से भूमिगत खदान से बाहर होगा। इस मशीन से उत्पादन सुरक्षा के साथ मैनपावर भी कम लगेगा। इस अवसर पर 6 व 7 खदान के खान प्रबंधक सूनील कुमार शर्मा, जे महिलांगे खान प्रबंधक 4 व 5 खदान, इमरान आलम खान अभियंता (वि यां), बालाराम चौहान (सर्वेक्षण अधिकारी), एसएस कुमार वरिष्ठ प्रबंधक(खनन), राजीव यादव, खान सुरक्षा अधिकारी 4 व 5 खदान, विनोद कुमार खान सुरक्षा अधिकारी 6 व 7 खदान, अजय सिंह चौहान प्रबंधक (मां.सं), दिनेश सिंह प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

संजय नगर अंडरपास के कार्य में देरी, चिन्हित स्थान में फिर होने लगा कब्जा

संजय नगर अंडरपास के कार्य में देरी, चिन्हित स्थान में फिर होने लगा कब्जा कोरबा। संजय नगर रेल फाटक पर...

More Articles Like This