Monday, January 26, 2026

Secl के सफाई कर्मचारियों का फोटो क्लिक करते ही पक जाती है हाजरी

Must Read

बांकी मोंगरा से संजय आजाद की रिपोर्ट
Secl के सफाई कर्मचारियों का फोटो क्लिक करते ही पक जाती है हाजर
बांकी मोंगरा में secl के सफाई कर्मचारियों के नाकामी सामने आने लगी है बस स्पॉट में जा कर एक सेल्फी ले कर मिस्टर इंडिया बन जाते है।
*कालोनी के सफाई के नाम पर खाना पूर्ति*
बांकी मोंगरा के कालोनियों की सफाई का टेंडर बस नाम का न तो यंहा सफाई होती है और न ही यंहा का कचरा हटता है।
सभी कालोनी के नाली में पानी कम कचरा ज्यादा दिखता है।
और क्वाटर के पीछे देखें तो कचरे का अंबार लगा हुआ है।
कालोनी वाले की माने तो सफाई के नाम पर बस सेल्फी लेने आते है कर्मचारी
Secl के अधिकारी नींद में है मस्त

Secl कर्मचारियों की यह सौतेला ब्यौहार देख यह प्रतीत होता कि अब secl की कॉलोनी को किसी दूसरे संस्था की गोद की आवश्यता है।
बांकी मोंगरा में देखे को secl के द्वारा प्रदत्त गेस्ट हाउस, रेस्ट हाउस, ऑफिसर क्लब, कर्मचारी कल्याण क्लब, चिल्ड्रन गार्डन, मनोरंजन केंद्र, दशहरा मैदान,फुटबाल ग्राउंड , बॉलीबॉल ग्राउंड, क्रिकेट ग्राउंड, केरम क्लब सब स्थाने थी ।
मगर कुछ तो देख रेख नही होने के कारण कबाड़ हो चुकी है तो कुछ में लोगो ने कब्जा जमा कर बैठ गई है।
और कई तो आश्रम में तब्दील हो चुके है।
बांकी मोंगरा को सुशोभित करने बच्चों का एक चिल्ड्रन गार्डन भी था जी की काज कचरे की डंपिंग यार्ड बन चुकी है ।
सारे अपषिष्ट पदार्थों को वँहा फेका जाता है।
आपको बता दे बांकी मोंगरा मेंन चौक स्थित sbi का Atm भी secl के नाली के बना हुआ है।
अधिकारी जान कर भी बने है अनजान
बांकी मोंगरा के जनता ने कई बार चक्का कर कालोनी की समस्याओं को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की कोशिश भी की मगर उनको आश्वासन की शिवा और कुछ हासिल नही हुआ।
बांकी मोंगरा के अम्बेडकर नगर और बनवारी साईड में कई बार बिजली के लिए प्रबंधक से लड़ाई लड़े और अंत मे cseb से विधुत सेवा बहाल कर आज जीवन यापन कर रहे है।
नगर की स्वच्छता मिशन को चुनौती
एक तरफ बांकी मोंगरा के नगर पालिका अध्यक्षा के द्वारा नगर को स्वच्छ बनाने की मुहिम छेड़ी गई है
और एक तरफ secl के सफाई कर्मचारियों के द्वारा बस फोटो क्लिक हाज़री लगा कर ग़ायब हो जाने की प्रक्रिया चल रही है।आप नीचे फोटो में देख सकते है कि किस प्रकार से नगर को स्वच्छ बनाने में secl अपना फ़र्ज निभा रही है ।
ये नज़ारा आप सभी को सफ़ाई विभाग की हरकत से अवगत करा देगी।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी, हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम, एचटीपीएस में मुख्य अभियंता ने दिलाई मतदान करने की शपथ

कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम में मतदाता दिवस (25 जनवरी) के अवसर पर शनिवार को मतदाता जागरुकता...

More Articles Like This