ब्रेकिंग न्यूज़: जंगल भाठा में हाई-प्रोफाइल जुवाड़ियों के ठिकानों पर पुलिस का छापा, जुआरी बाइक छोड़कर फरार…
बांकीमोंगरा पुलिस ने भक्तू दफाई जंगल भाठा में संचालित हो रहे एक हाई-प्रोफाइल जुआ के ठिकाने पर औचक छापा मारा… पुलिस को आते दुखकर, जुआरियों में भगदड़ मच गई—कई आरोपी अपनी मोटरसाइकिलें स्कूटी छोड़कर जंगल में जान बचाकर भाग निकले।
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एएसआई नंदलाल टंडन, प्रधान आरक्षक राजेश कंवर, आरक्षक रोहित राठौर, राकेश मेहता, सुरेंद्र सारथी, निरंजन सहित पुलिस की टीम ने अपने योजना के अनुसार शाम होते ही दबिश दी। पुलिस टीम को नज़दीक आता देख जुआरी सकते में आ गए और कैश व जुए के सामान लेकर अंधेरे का फायदा उठाते हुवे जंगल में फरार हो गये।
मौके से 10 स्कूटी एवं मोटरसाइकिलें जब्ती की गयी —
जप्त बाइकों के नंबर:
CG-12-BD-1362, CG-12-AW-1405, CG-12-BM-4736, CG-12-AW-2379,
CG-12-N-4287, CG-12-AT-1228, CG-12-A-6030, CG-12-BF-7652,
CG-12-AN-9645, CG-12-AS-9726
फरार आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू हो चुका है जब्ती की गयी वाहनों के नंबर से गाड़ी के मालिकों का नाम और पता की जानकारी ली जा रही है
पुलिस ने अज्ञात जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जप्त वाहनों के आधार पर फरार आरोपियों की पहचान शुरू कर दी गई है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई गई है।
![]()

