Friday, December 12, 2025

बांकीमोंगरा के ग्राम अरदा में मानवाधिकार दिवस पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Must Read

छत्तीसगढ़/कोरबा बांकीमोंगरा क्षेत्र के ग्राम अरदा में 10 दिसंबर मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक भव्य जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और मानव अधिकारों के महत्व को समझा।

मुख्य अतिथि सहित अन्य हुए शामिल।

कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाते हुए अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप राय मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि संभागीय उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम प्रसाद, विकास सोनी युवा पत्रकार संघ बांकीमोंगरा अध्यक्ष, नरेंद्र सोनी सद्भावना पत्रकार संघ बांकीमोंगरा अध्यक्ष अति विशिष्ट के रूप में शामिल हुए। सभी अतिथियों ने मां कोसगाई माता जी के पुजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संदीप राय ने कहा, कि”मानवाधिकार दिवस हमें यह याद दिलाता है कि दुनिया के हर व्यक्ति को गरिमा और सम्मान के साथ जीने का अधिकार है। हमें केवल अपने अधिकारों के प्रति ही नहीं, बल्कि दूसरों के अधिकारों के प्रति भी संवेदनशील होना चाहिए। मानवाधिकार की रक्षा हर नागरिक का कर्तव्य है।”

जागरूकता और सशक्तिकरण पर ज़ोर
इस अवसर पर संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे और ग्रामीणों को मौलिक अधिकारों, जैसे – शिक्षा का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, समानता का अधिकार, और शोषण के विरुद्ध अधिकार, के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों और समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों की सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण पर ज़ोर दिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को कानूनी प्रावधानों के प्रति जागरूक करना था ताकि वे किसी भी प्रकार के अन्याय या उल्लंघन की स्थिति में सही मंच पर अपनी बात रख सकें।

सफल आयोजन
कार्यक्रम के समापन पर, आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि सहित सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। यह कार्यक्रम ग्राम अरदा में मानवाधिकारों के प्रति एक नई चेतना और जागरूकता का संचार कर गया।

Loading

Latest News

बालको की मनमानी, तानाशाही के विरोध में कोरबा जिलाधीश अजीत बसंत को ज्ञापन सौंप कर बालको के मनमानी पर रोक लगाने हेतु किया आग्रह

बालकों की मनमानी चरमसीमा के पार, जी+9 प्रोजेक्ट निर्माण पर तत्काल रोक लगाने भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने जिलाधीश...

More Articles Like This