Friday, December 12, 2025

बालको की मनमानी, तानाशाही के विरोध में कोरबा जिलाधीश अजीत बसंत को ज्ञापन सौंप कर बालको के मनमानी पर रोक लगाने हेतु किया आग्रह

Must Read

बालकों की मनमानी चरमसीमा के पार, जी+9 प्रोजेक्ट निर्माण पर तत्काल रोक लगाने भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने जिलाधीश को सौपा ज्ञापन

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति बद्री अग्रवाल ने बालको की मनमानी, तानाशाही के विरोध में कोरबा जिलाधीश अजीत बसंत को ज्ञापन सौंप कर बालको के मनमानी पर रोक लगाने हेतु आग्रहकिया है |

श्री अग्रवाल ने शिकायत में लिखा है कि बालकों द्वारा नवीन बालको टाउनशिप प्रोजेक्ट (G+9) को बिना विभागीय अनुमति के बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, पर्यावरणीय नियमों और माननीय न्यायालयीय आदेशों की अनदेखी भी बालकों प्रबंधन और उसकी ठेका कंपनी आल्हुवालिया द्वारा किया जा रहा है, वनमंडल कोरबा ने जांच के बाद बालको और उसके सब-कॉन्ट्रैक्टर आलुवालिया कंपनी को साफ निर्देश दिया था कि शिकायत के निराकरण तक निर्माण रोका जाए। इसके बावजूद निर्माण स्थल पर मशीनें चलती रहीं और काम बाधारहित जारी रहा। परियोजना क्षेत्र में बरगद, पीपल, साल, आम और अन्य कई प्रजातियों के पुराने वृक्ष खड़े हैं। इन पेड़ों के स्थानांतरण को लेकर न्यायालय की रोक पहले से लागू है, लेकिन कथित रूप से इनके हटाए जाने की कोशिशें पर्यावरणीय नियमों के विपरीत बताई जा रही हैं। इससे विभागीय आदेशों की अवहेलना का मामला और मजबूत हुआ है।

उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए G+9 प्रोजेक्ट पर तत्काल रोक लगाकर काम बंद करवाने की कृपा करें, यदि काम बिना अनुमति के निरंतर चलता रहता तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदेही बालकों प्रबंधन की होगी |

Loading

Latest News

पाली : कड़ाके की ठंड में लोगों को राहत देने के लिए प्रयास….. सद्गभाव पत्रकार संघ ने चौक- चौराहों पर की अलाव व्यवस्था

पाली : कड़ाके की ठंड में लोगों को राहत देने के लिए प्रयास..... सद्गभाव पत्रकार संघ ने चौक- चौराहों...

More Articles Like This